

महराजगंज जनपद में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गिदहा गांव निवासी 25 वर्षीय रीना साहनी पुत्री रामआसरे साहनी अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से श्यामदेउरवा की ओर जा रही थीं।
थाने में खड़ी बस
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गिदहा गांव निवासी 25 वर्षीय रीना साहनी पुत्री रामआसरे साहनी अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से श्यामदेउरवा की ओर जा रही थीं। लेकिन भिटौली थाने के भैंसा पुल के पास गोरखपुर से आ रही परिवहन विभाग की अनुबंधित बस ने उनकी बाइक को रौंद डाला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण टक्कर हुई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल परतावल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रीना ने दम तोड़ दिया। उनके पिता रामआसरे साहनी की हालत नाज़ुक बनी हुई है और डॉक्टर लगातार उनकी देखरेख में जुटे हैं।
हिरासत में लेकर जांच शुरू...
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद परिवहन विभाग की अनुबंधित बस को भिटौली थाने में खड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस दर्दनाक हादसे से गिदहा गांव में शोक की लहर है, जहां स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मातम में बदल गया। गौरतलब है कि यूपी में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में आए दिन लोगों की जान चली जाती है। ये हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में शासन और प्रशासन पर भी सवाल खड़ा करता है।
Independence Day 2025: नारी शक्ति के लिए पीएम मोदी क्या बोले, पढ़कर करोड़ों महिलाओं को होगा गर्व