देवरिया में भीषण सड़क हादसा: एक ही बाइक पर सवार चार युवक दुर्घटना के शिकार, एक की मौके पर मौत

देवरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दर्शन के बाद लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 September 2025, 4:45 PM IST
google-preferred

Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। जिले के सोनुघाट-महुआनी मार्ग पर सोमवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक एक ही बाइक पर सवार थे और बारीपुर हनुमान मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब चारों युवक विशुनपुर कला गांव की तरफ लौट रहे थे। सोनुघाट-महुआनी मार्ग पर एक विद्यालय के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर तक गिर पड़े।

एक युवक की दर्दनाक मौत

हादसे में विशुनपुर कला निवासी निशांत शर्मा, पुत्र राजू शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं विपुल चौहान, मोहित यादव और अरुण यादव को गंभीर चोटें आईं। तीनों को तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए अरुण चौहान को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां का माहौल चीख-पुकार से भर गया। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिना हेल्मेट के चला रहे थे गाड़ी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी युवक बिना हेल्मेट के यात्रा कर रहे थे और एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। हादसे का एक और कारण सामने आया है कि बाइक चलाते वक्त एक पशु को बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है और सभी लोग इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हैं।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 2 September 2025, 4:45 PM IST

Advertisement
Advertisement