

बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस जांच में जुटी है।
यही ऑटो चालक हुआ हादसे का शिकार
बाराबंकी जनपद के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरौली मार्ग पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब ऑटो इसरौली की ओर जा रहा था और सामने से आ रहा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर ऑटो में भिड़ गया। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद ऑटो कई फीट दूर जाकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार बड्डूपुर के गौसपुर निवासी मंसाराम, सालेहनगर थाना देवा के भोला तिवारी और मंजू तिवारी घायल हो गए। ऑटो चालक की पहचान विवेक बसरा निवासी विपिन कुमार के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की सहायता की। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि चालक विपिन कुमार की स्थिति गंभीर है और उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन कोई गति नियंत्रण व्यवस्था नहीं है। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और भारी वाहनों की गति सीमा निर्धारित की जाए।
नेपाल की सियासत में नया मोड़, सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल की कमान! Gen-Z से मिला बड़ा समर्थन
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। डंपर और उसके चालक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।