प्रतापगढ़ में ऑनर किलिंग: प्रेमी संग पकड़ी गई किशोरी की मां-बाप ने की हत्या, शव तालाब किनारे दफनाया

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी संग पकड़ी गई 16 वर्षीय किशोरी की हत्या उसके माता-पिता ने कर दी और शव तालाब किनारे दफना दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 July 2025, 8:55 AM IST
google-preferred

Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पीथापुर में किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने पर मां-बाप ने ही किशोरी की हत्या कर दी थी। उसके शव को तालाब के किनारे दफना दिया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मामा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मां-बाप समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी के शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामा के साथ रहती थी किशोरी
किशोरी बचपन से ही अपने मामा के घर जौनपुर में रहती थी। कुछ दिन पहले वह अपने पैतृक गांव गई थी। एसपी राजेश कुमार ने शुक्रवार को घटना का खुलासा किया। एसपी के अनुसार हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। वहीं शव को गजिया तालाब से बरामद किया गया है।

मामा ने सौंपा पुलिस को शिकायत पत्र
मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद की बदलापुर थाना क्षेत्र के कोडर कला गांव निवासी राकेश दुबे पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद दुबे ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी भांजी सोनी उम्र करीब 16 वर्ष बचपन से ही उसके घर रहा करती थी।

किशोरी के माता-पिता पर लगाया गंभीर आरोप
करीब छह माह पूर्व वह अपने पिता के घर आसपुर देवसर थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव आई। जहां से वह गायब है। बता दें कि उसे आशंका है कि उसके बहनोई इंद्रमणि मिश्रा उर्फ भुंवर तथा बहन मोनी ने उसकी भांजी सोनी को कहीं गायब कर दिया है ।

पुलिस जांच में जुटी
उसे आशंका है कि उसकी भांजी सोनी की उसके बहनोई व बहन (मां-बाप) हत्या भी कर सकते हैं। जब पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल के लिए गांव गई तो आरोपी के घर ताला लटकता हुआ नजर आया। आसपास के लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व वह कहीं दर्शन जाने की बात कह कर घर से निकले थे। तब से लौट कर घर नहीं आए हैं। जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल शुरू कि तो पुलिस को तालाब के किनारे शव मिला, जिसके बाद उन्होंने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Location : 

Published :