

मेरठ में समलैंगिक संबंधों और तंत्र-मंत्र के चक्कर में 2 बच्चों की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी ने पहले दोनों बच्चों के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास किया। जब बच्चों ने इसका विरोध किया तो उसने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को एसिड से जलाने का प्रयास किया।
आरोपी असद
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां समलैंगिक संबंध और तंत्र-मंत्र की सनक में एक युवक ने दो मासूम बच्चों की नृशंस हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शवों को एसिड से जलाने और निर्माणाधीन मकान में छिपाने का प्रयास किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैरों में गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है। अब तक एक बच्चे का शव बरामद किया जा चुका है और दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
9 जुलाई को लापता हुआ था उवैश, फिरौती मांगकर परिवार को डराया
सरधना के नवाबगढ़ी गांव निवासी शकील का 15 वर्षीय बेटा उवैश 9 जुलाई से लापता था। परिजनों ने 10 जुलाई को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फिर 11 जुलाई को उवैश के मोबाइल से उसके पिता को वॉट्सऐप पर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला मैसेज भेजा। साथ में एक बैंक अकाउंट नंबर भी भेजा गया। परेशान पिता ने आरोपियों के खाते में 5 हजार रुपये भेजे, लेकिन उसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद परिजन दोबारा पुलिस के पास पहुंचे, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की गई।
पड़ोसी ही निकला दरिंदा, घर से महज 500 मीटर की दूरी पर किया कत्ल
जांच के दौरान पुलिस को शकील के पड़ोसी असद (22) पर शक हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। असद ने बताया कि उसने उवैश को अप्राकृतिक संबंध के लिए बुलाया, लेकिन मना करने पर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव पर एसिड डालकर जलाने की कोशिश की और निर्माणाधीन मकान के गड्ढे में शव दबा दिया, ऊपर ईंटें रख दी। असद की निशानदेही पर पुलिस ने उवैश का शव 700 मीटर दूर निर्माणाधीन मकान से बरामद कर लिया। आरोपी के घर से बच्चों के कपड़े, चप्पल और बाल भी बरामद हुए हैं।
तीन महीने पहले 11 वर्षीय रिहान की भी की थी हत्या
पुलिस पूछताछ में असद ने एक और भयानक खुलासा किया। उसने बताया कि तीन महीने पहले उसने 11 साल के रिहान को भी इसी तरह अप्राकृतिक कृत्य के लिए बुलाया था। मना करने पर उसकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव छिपा दिया। अब तक पुलिस को रिहान का शव नहीं मिला है, लेकिन उसकी पैंट और कुछ सिक्के बरामद किए गए हैं। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी मिल गई है।
जंगल में ले जाकर पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
शनिवार रात पुलिस ने आरोपी असद को जंगल में रिहान की लाश की बरामदगी के लिए लेकर गई। वहां पहुंचते ही असद ने पहले से छिपा रखा तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो असद के दोनों पैरों में लगी। पुलिस ने आरोपी को तुरंत काबू में लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
एसपी देहात बोले- आरोपी ने दोनों हत्याएं कबूली हैं
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी असद ने दोनों बच्चों की हत्या करना स्वीकार किया है। उसका मकसद बच्चों के साथ समलैंगिक संबंध बनाना था, मना करने पर उसने बर्बर तरीके से उनकी जान ले ली। डॉ. मिश्रा ने कहा कि पुलिस अब रिहान की लाश की तलाश में जुटी है। आरोपी के खिलाफ हत्या, अपहरण, पॉक्सो एक्ट और अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।