Site icon Hindi Dynamite News

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी दुर्घटना का कारण; बलिया में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, बाइक और साइकिल दोनों क्षतिग्रस्त

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी और फिर उसे पिकअप वाहन ने टक्कर मारी। पुलिस जांच जारी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी दुर्घटना का कारण; बलिया में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, बाइक और साइकिल दोनों क्षतिग्रस्त

Ballia: बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीराबाद पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी और उसी समय बाइक सवार को सामने से आ रही एक पिकअप ने टक्कर मार दी। घटना करीब सुबह 9 बजे की बताई जा रही है।

घटना का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति नसीराबाद बाजार से अपने घर की ओर लौट रहा था। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने तेज गति में आकर उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके तुरंत बाद ही विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दूर जा गिरा और बाइक के परखच्चे उड़ गए।

घायलों को आपातकालीन अस्पताल पहुंचाया

मौके पर मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने साइकिल सवार अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया।

मृतक और घायल की पहचान
मृतक की पहचान रविंद्र पटेल (55 वर्ष) पुत्र घनश्याम पटेल, निवासी नसीराबाद थाना फेफना के रूप में की गई है। जबकि घायल बाइक सवार का नाम सुमित शाह (25 वर्ष) पुत्र अजय कुमार शाह है, जो बैरिया थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर का निवासी है।

क्षतिग्रस्त वाहन, पुलिस जांच में जुटी
घटना में साइकिल और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिकअप वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त

रफ्तार और लापरवाही बनी मौत की वजह
यह हादसा एक बार फिर यह साबित करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही किस तरह से लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और सावधानी की कमी आए दिन जानलेवा साबित हो रही है।

Exit mobile version