हिंदी
महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। सीएम डैशबोर्ड योजनाओं पर चर्चा करते हुए डीएम ने पीएम सूर्यघर, फैमिली आईडी और प्रोजेक्ट अलंकार की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए।
महराजगंज डीएम संतोष कुमार शर्मा की हाईलेवल मीटिंग
Maharajganj: जिले में चल रहे विकास कार्यों की गति को और तेज करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं की प्रगति को समयबद्ध ढंग से पूरा करें और विकास कार्यों की रफ्तार को निरंतर बढ़ाते रहें।
बैठक में पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पर्यटन, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग और शिक्षा सहित कई विभागों की योजनाओं पर विभागवार चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है, इसलिए सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें।
बिहार में कांग्रेस को लगा झटका, नतीजों से पहले ही शकील अहमद खान ने दिया इस्तीफा; जानें पीछे का कारण
बैठक के दौरान पीएम सूर्यघर योजना की अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस योजना में सुधार लाते हुए कार्य की रफ्तार बढ़ाई जाए। डीएम ने कहा कि “इस योजना का उद्देश्य आम नागरिकों को सौर ऊर्जा से जोड़ना है। इसलिए अधिकारी जमीनी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं और लक्ष्यों को समय पर पूरा करें।”
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने फैमिली आईडी निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए इसे गति देने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार इससे वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर पात्र परिवारों का डेटा अपडेट किया जाए ताकि सभी परिवारों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना सीधे जनहित से जुड़ी है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्यों की निगरानी खुद करें और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।
डीएम ने छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र छात्रों के आवेदन समय पर अग्रसारित कराए जाएं। उन्होंने इस कार्य के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को संयुक्त जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विद्यालयों से तालमेल बनाकर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित न रहना पड़े।
बैठक में डीएम ने स्पष्ट कहा कि अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखें। किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “विकास कार्यों की गति बनाए रखना शासन की प्राथमिकता है। इसलिए सभी विभाग सामूहिक रूप से कार्य करें और जनहित की योजनाओं को समय पर पूरा करें।”
बैठक में डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, पीडी राम दरश चौधरी, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, बीएसए रिद्धि पांडेय और सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।