देवरिया रेलवे स्टेशन पर DIG का औचक निरीक्षण, दिल्ली विस्फोट के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एस. चन्नप्पा ने देवरिया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 November 2025, 7:46 PM IST
google-preferred

Deoria: दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एस. चन्नप्पा ने देवरिया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। डीआईजी ने यात्रियों से बातचीत कर उनकी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भी ली और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का गहन निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान डीआईजी चन्नप्पा ने रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट घर, आरक्षण कक्ष, पार्सल कार्यालय और पार्किंग स्थल का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा से जुड़े इंतज़ामों की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो। डीआईजी ने स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों की सतर्कता की भी जांच की और उनके कार्यप्रणाली की सराहना की।

देवरिया में फिर गूंजी गोलियां: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात असलहा तस्कर गिरफ्तार, अवैध असलहे बरामद

सीसीटीवी और निगरानी व्यवस्था पर जोर

डीआईजी ने कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच करते हुए कहा कि सभी कैमरे हर समय सक्रिय और क्रियाशील रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रीयल-टाइम निगरानी की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।

पुलिस को दिए सख्त निर्देश

डीआईजी ने कहा कि रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जीआरपी और स्थानीय पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाने और नियमित संयुक्त गश्त करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा जांच में पूरी सतर्कता बरतने और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।

जनता का भरोसा बढ़ाना ही पुलिस का लक्ष्य

निरीक्षण के अंत में डीआईजी चन्नप्पा ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि “पुलिस की मौजूदगी जनता के लिए भरोसे का प्रतीक होनी चाहिए, भय का नहीं।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्टेशन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाया जाए ताकि आम लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

देवरिया में बढ़ता आवारा कुत्तों का आतंक: सड़क पर निकलना हुआ खतरनाक, अलर्ट मोड में प्रशासन

डीआईजी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सुरक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या पर तुरंत कार्रवाई की जाए और स्टेशन परिसर को हर दृष्टि से सुरक्षित, व्यवस्थित और यात्रियों के अनुकूल बनाया जाए।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 11 November 2025, 7:46 PM IST