

बीती रात को एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में तेज तूफान आया था। जिसने तबाही मचा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
तेज आंधी-तूफान से आगरा में तबाही
आगरा: बुधवार रात आगरा में आए तेज आंधी और तूफान ने शहर में जबरदस्त तबाही मचाई। तेज हवाओं और अचानक बदले मौसम ने न सिर्फ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, बल्कि कई स्थानों पर गंभीर हादसों को भी जन्म दिया। शहर के प्रमुख अंबेडकर पुल पर सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की जाली हवा के तेज झोंकों के कारण उखड़कर सड़क पर जा गिरी। सौभाग्य से घटना के समय वहां कोई राहगीर या वाहन मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आगरा जिले में कुल 50 से अधिक स्थानों पर पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं के कारण कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली के अभाव में स्थानीय नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर उन इलाकों में जहां तापमान में गिरावट के साथ उमस भी बनी हुई है।
कोठी मीना बाजार के पास बड़ा हादसा
शहर के कोठी मीना बाजार इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक विशालकाय पेड़ तेज आंधी के कारण अचानक जड़ से उखड़ गया और वहां से गुजर रही एक कार पर जा गिरा। पेड़ की टहनी और तने का बड़ा हिस्सा कार पर गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक कार के भीतर ही फंस गया और निकल नहीं सका।
स्थानीय प्रशासन और नागरिकों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। राहत कार्य में समय न गंवाते हुए पेड़ की टहनियों और भारी तनों को हटाने का कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्यों में निगम कर्मियों की मदद की। संयुक्त प्रयासों से चालक को सुरक्षित कार से बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
प्रशासन अलर्ट, बिजली बहाली का काम जारी
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, जिले में तेज तूफान से हुई क्षति की समीक्षा की जा रही है और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए विभागीय टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत आपदा राहत नंबरों पर संपर्क करें।