Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में होगा गर्मी से बुरा हाल, इन इलाकों में कई घंटे गुल रहेगी बिजली

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के कई इलाकों में दो मई तक बिजली की कटौती रहेगी। इलाकों की सूची जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 9:23 AM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी में भीषण गर्मी के चलते कई इलाकों में बिजली की कटौती को लेकर घोषणा जारी हुई है। बता दें कि रीवैंप योजना के चलते होने वाले कार्यों के बीच बिजली निगम ने एक बार फिर बिजली कटौती का नया रोस्टर जारी किया है।

2 मई तक गुल रहेगी बिजली
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भीषण गर्मी के चलते जनपद में सात दिन बिजली कटौती रहेगी। यह रोस्टर 26 अप्रैल से दो मई तक जारी रहेगा। रोस्टर वाले इलाके में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। हालांकि इस कटौती से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शनिवार से यह कटौती शुरू हो गई है।

28 अप्रैल को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती
बिजली कटौती को लेकर अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल यानी सोमवार को चंद्रशेखर कॉलेज से सरवती इंटर कॉलेज, बेहजम रोड से शिवकॉलोनी, महेवागंज से ज्ञानपुर, पंचपीर, सुन्दरपुरम, खपरैल बाजार और रानीगंज में बिजली गुल रहेगी। वहीं, आज कृष्णा टॉकीज, बहादुरनगर, आरआर स्टील से शुक्ला चक्की, मूसाराम शोरूम से अंदेशनगर, राजगढ़ में बिजली कटौती रहेगी।

29 और 30 अप्रैल को इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल को मूसाराम शोरूम से अंदेशनगर, हाथीपुर, पंजाबी कॉलोनी, कोतवाली सदर और चंद्ररानी हॉस्पिटल से रामापुर तक बिजली गुल रहेगी। इसी तरह 30 अप्रैल को बेहजम रोड से शिव कॉलोनी, महेवागंज से ज्ञानपुर, राजगढ़, खपरैल बाजार, बहादुरनगर और आरआर स्टील से शुक्ला चक्की में बिजलती कटौती देखने को मिलेगी।

एक और 2 मई को इन इलाकों में नहीं होगी बिजली
बता दें कि एक मई को मूसाराम शोरूम से अंदेशनग, हाथीपुर, पंचपीर और मेहता अस्पताल से निजामपुर तक बिजली गुल रहेगी। वहीं, दो मई को आरआर स्टील से शुक्ला चक्की, महेवागंज से ज्ञानपुर, कोतवाली सदर, सुंदरपुरम, विशाल मेगा मार्ट के पीछे और बहादुरनगर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

महत्वपूर्ण बात
अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह बिजली सप्लाई कटौती सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी और शाम पांच बजे तक रहेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सभी लोग बिजली कटौती से पहले पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं पहले ही कर लें, ताकि लोगों आगे कोई दिक्कत ना हो। बता दें कि यह बिजली कटौती रीवैंप योजना के तहत होने वाले कार्यों के लिए किया जा रहा है।

Location :