

बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बुलेट पसंद आई तो बुआ के घर में ही किया कांड पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपने भाई के पास बुलेट बाइक देखी और उसकी नीयत खराब हो गई। उसने अपने बुआ के घर में ही र बुलेट चोरी कर ली। पुलिस ने इस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त जसीम अहमद को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, थाना देवा पुलिस टीम ने अभियुक्त जसीम अहमद पुत्र सिराज अहमद निवासी ग्राम असहियापुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को देवा-फतेहपुर रोड पर कल्याणी नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक बुलेट बाइक, एक मोबाइल फोन, एक ब्लूटूथ, एक घड़ी, एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। जबकि चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना देवा पर मामला पहले से दर्ज है।
क्या है पूरा मामला
आरोपी जसीम ने बताया कि उसने करीब एक महीने पहले ग्राम खेवली में अपनी बुआ के घर में चोरी की थी। उसकी बुआ का बेटा मुम्बई से बुलेट लेकर आया था, जिस पर उसकी नीयत खराब हो गई थी। उसने चोरी की योजना बनाई और 28 अप्रैल की रात में बुआ के घर में घुसकर चोरी की। अभियुक्त ने दीवाल के सहारे घर में प्रवेश किया और कमरे में रखी बुलेट की चाभी, ब्लूटूथ, घड़ी, मोबाइल, पर्स व घर के बाहर बनी दुकान की चाभी चुराकर घर को बाहर से बन्द कर दिया और दुकान का शटर खोल कर बुलेट को चोरी कर लिया।
रिश्तेदार के ही घर में चोरी
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना देवा पर मामला पहले से दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की ग्राम खेवली में रिश्तेदारी होने के कारण उसे रास्तों व घर की भौगोलिक स्थिति की जानकारी थी, जिसका उसने फायदा उठाया। बुआ के घर वाले इस बात से अनभिज्ञ थे कि उनका रिश्तेदार ही उनके घर में चोरी कर सकता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें कभी संदेह नहीं था कि जसीम अहमद ऐसा कर सकता है। पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है कि चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा और अभियुक्त को सजा दिलाई जाएगी।