

रायबरेली में एक युवक पर सियार ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत की खबर है। परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीते 15 दिन पहले मृतक राजेश पुत्र किशन उम्र 21 वर्ष खेतों में धान की रोपाई के लिए खेतों की मेड़बंदी करने के लिए गया हुआ था।
थाना खीरों, रायबरेली
Raebareli: रायबरेली में एक युवक की सियार के हमले में मौत हो गई। खीरों थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव में एक युवक की सियार के हमले से मौत हो गई। युवक धान की रोपाई के लिए अपने खेत की मेड़बंदी कर रहा था। इसी दौरान एक सियार ने उस पर हमला कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीते 15 दिन पहले मृतक राजेश पुत्र किशन उम्र 21 वर्ष खेतों में धान की रोपाई के लिए खेतों की मेड़बंदी करने के लिए गया हुआ था । जिस दौरान पागल सियार ने मृतक के ऊपर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घायल युवक को पहले रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां 15 दिन तक चले इलाज के बाद आज सुबह युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
परिजनों को कांग्रेस नेता का आश्वासन
वहीं गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में एक किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में कांग्रेस प्रदेश सचिव सुशील पासी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गन्ना कांटा मैदान के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट में किशोरी शिवानी का शव पानी में मिला। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं।
मृतका के पिता राजू पासी ने पुलिस को दी गई शिकायत में हत्या की आशंका जताई है। वे पूरे लालू मजरे सतांव के निवासी हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
बुधवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव सुशील पासी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते हत्या के मामलों पर चिंता व्यक्त की।