Hardoi News: संडीला पुलिस ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर सद्दाम हुसैन को किया गिरफ्तार

हरदोई की संडीला पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी और वांछित अपराधी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 2 May 2025, 5:25 PM IST
google-preferred

हरदोई: जिले की संडीला पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी और वांछित अपराधी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम हुसैन गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में काफी समय से फरार चल रहा था। अब उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी, जिसने सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास किए। इंस्पेक्टर क्राइम इस्तियार हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुनियोजित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ने में सफलता पाई। सद्दाम हुसैन कानपुर देहात के थाना सट्टी के अफसरिया गांव का निवासी है, और उसके खिलाफ कासिमपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

सद्दाम सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गैंगस्टर एक्ट के इस मामले में सद्दाम सहित छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। सद्दाम की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

सद्दाम हुसैन पर कानपुर देहात और हरदोई में कुल पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक गतिविधियों को दर्शाते हैं। गिरफ्तार होने के बाद, पुलिस ने उसके साथियों की भी तलाश कार्यवाही शुरू कर दी है ताकि इस गैंग की अन्य गतिविधियों को भी रोका जा सके।

सद्दाम को न्यायालय में पेश किया गया

पुलिस की इस कार्रवाई ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा का अहसास बढ़ाया है, जो अक्सर ऐसे अपराधियों के आतंक के शिकार बनते हैं। स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि अधिकारी इस दिशा में और भी सख्त कदम उठाएंगे।

गिरफ्तारी के बाद, सद्दाम को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से यह ज्ञात हो रहा है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से सक्रिय है और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

संडीला पुलिस की यह कार्रवाई स्थानीय लोगों को यह भरोसा दिला रही है कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है।

Location : 

Published :