हिंदी
पिहानी कोतवाली इलाके के सिमौर गांव में दुकान बंद होने के बाद दुकानदार द्वारा पान मसाला ना देने पर दबंगों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया, बचाव में आए परिवार के ऊपर भी आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
Hardoi: हरदोई की पिहानी कोतवाली इलाके के सिमौर गांव में दुकान बंद होने के बाद दुकानदार द्वारा पान मसाला ना देने पर दबंगों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया, बचाव में आए परिवार के ऊपर भी आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया और जमकर मारपीट की जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल पिहानी के सिमौर गांव के रहने वाले नन्हे गांव में ही पान मसाला की दुकान कर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं, आज देर शाम शाम को दुकान बंद होने के बाद गांव के ही कुछ युवक उसके पास आए और पान मसाला मांगने लगे जिसपर पीड़ित द्वारा दुकान बंद होने की बात कही गई।
Hardoi Encounter: हरदोई में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर किया फायर
जिससे नाराज दबंगों ने पीड़ित पर हमला बोल दिया और उसे गाली गलौज करने लगे मना किया तो मारपीट पर आमादा हो गए वहीं इस दौरान बचाने आए परिजनों पर भी दबंगों का कहर टूट गया दुकानदार के परिजनों को घर से खींच कर सड़क पर जमकर पिटाई कर दी जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Hardoi News: बैंक मैनेजर पर युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के गंभीर आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पीड़ित ने बताया कि मारपीट करने वाले व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस के पास न जाने की बात कही लेकिन पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।