हापुड़ पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, जानें कैसे हुआ गिरफ्तार

हापुड़ पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 June 2025, 11:25 AM IST
google-preferred

हापुड़: यूपी के हापुड़ जिले के अंतर्गत कोतवाली नगर पुलिस की शनिवार की रात को स्कूटी सवार 25 हजार के इनामी बदमाश से आनंद विहार में मुठभेड़ हो गई। जिसके कब्जे से बीस हजार तीन सौ रुपये, स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बदमाश की पहचान जिला संभल थाना असमौली के सैदपुर इम्मा निवासी अमित उर्फ सरदार उर्फ मंगल के रूप में हुई है। आरोप है कि बदमाश ने 29 अप्रैल को अपना घर कॉलोनी में एक स्कूटी सवार महिला से चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पूर्व में अंकित राठी को भी मुठभेड़ के बाद में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस संदिग्ध वाहनों की कर रही थी चेकिंग

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को एचपीडीए चौराहा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गया। जिसके बाद, पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान संभल निवासी अमित उर्फ सरदार उर्फ मंगल के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने किया था इनाम घोषित

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि अमित और उसके साथी अंकित राठी ने अपना घर कॉलोनी में दिन दहाड़े स्कूटी सवार महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह ने बदमाश अमित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने क्या बरामद किया?

पुलिस ने घायल बदमाश अमित के कब्जे से स्कूटी, तमंचा और जिंदा कारतूस, 20,300 रुपये (चैन बेचकर प्राप्त रकम) बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाश अमित पर लूट, हत्या का प्रयास, चोरी समेत 22 मुकदमे गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद, दिल्ली और मुरादाबाद में दर्ज है। फिलहाल, घायल अमित का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बदमाश को आज को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Location :