Hapur News: जिले में बकरी चोर गैंग सक्रिय, मचा हड़कंप; जानें क्या है पूरा मामला

जिले में इस समय बकरी चोर गैंग सक्रिय है। जो घरों में बंधी बकरियों को दिन दहाड़े गाड़ी से आकर चोरी कर फरार हो जाता है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 14 June 2025, 5:40 PM IST
google-preferred

हापुड़: जिले में इस समय बकरी चोर गैंग सक्रिय है। जो घरों में बंधी बकरियों को दिन दहाड़े गाड़ी से आकर चोरी कर फरार हो जाता है। अब तक दो बकरी चोरियों की घटना सामने आ चुकी है। तहसील क्षेत्र के थाना धौलाना और कोतवाली पिलखुवा में बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा और कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बकरी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।

दिन दहाड़े उठाई थी घर के बाहर से बकरी
गांव शेखपुर खिचरा निवासी मुस्तफा ने बताया कि 9 जून को घर के बाहर तीन बकरियां बंधी हुई थी। गाड़ी सवार कुछ अज्ञात चोर आए और बकरियों को खोलकर गाड़ी में डालकर मौके से फरार हो गए। घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
उसने बताया कि पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर बकरियों को बरामद करने की गुहार लगाई है।

रजवाहे पर चराने गया था बकरी
गांव सिखेड़ा निवासी यूसुफ ने बताया कि 10 जून को गांव के रजवाहे पर बकरियों को चराने गया था। एक गाड़ी आकर रुकी और एक बकरी और बकरे को चोरी करके फरार हो गए। यूसुफ कुछ समझ पाता, तब तक गाड़ी सवार बदमाश मौके से फरार हो गए थे।

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
जानकारी के मुताबिक, सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गाड़ी के नंबर से आरोपियों को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही गिरोह को पकड़ कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Fatehpur Crime: महिला की संदिग्ध मौत से गांव में हंगामा, अवैध संबंधों और ज़हर देने का आरोप, परिजनों का प्रदर्शन

अहमदाबाद विमान हादसे पर भाजपा नेता मोहित नाथ गोस्वामी का बयान, बताया हृदय विदारक घटना

 

Location : 

Published :