हिंदी
हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में ड्रोन के खौफ के बीच एक मंदबुद्धि युवक को संदिग्ध समझकर ग्रामीणों ने बेरहमी से पीट दिया। गाजियाबाद निवासी युवक रात में अकेले गांव खुडलिया में घूम रहा था, जिससे उसे ड्रोन उड़ाने वाला समझा गया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाया। बीते दिनों ड्रोन उड़ने की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Hapur News: हापुड़ में ड्रोन का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसी बीच जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खुडलिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब ग्रामीणों ने एक मंदबुद्धि युवक को संदिग्ध समझकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक गाजियाबाद निवासी है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह रात के समय गांव में अकेला घूम रहा था, जिसके चलते ग्रामीणों को उस पर ड्रोन उड़ाने का शक हुआ।
ग्रामीणों में दहशत, ड्रोन से मच रही खलबली
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गढ़ और सिंभावली क्षेत्र के गांवों में लगातार रात के समय संदिग्ध ड्रोन कैमरे उड़ते देखे जा रहे हैं, जिससे लोग बेहद दहशत में हैं। कई लोगों ने इन ड्रोनों को खेतों, घरों और गलियों के ऊपर उड़ते हुए देखने की बात कही है। इससे गांव में अज्ञात खतरे और जासूसी जैसी आशंकाएं जन्म ले रही हैं।
फिर पुलिस मौके पर आई तो
इसी डर के चलते खुडलिया गांव के लोगों ने रात में घूम रहे युवक को रोका और पूछताछ शुरू की। जब वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया तो लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। बाद में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद थाना सिंभावली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाया।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है और उसका ड्रोन उड़ाने से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच जारी है।