Hapur Crime: दुकान पर बैठे युवक पर युवती ने ब्लेड से किया जानलेवा हमला

हापुड़ की कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला कृष्ण गंज में शनिवार की दोपहर को दुकान पर बैठे युवक पर युवती ने जान से मारने की नीयत से ब्लेड से हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 3 May 2025, 8:01 PM IST
google-preferred

हापुड़: कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला कृष्ण गंज में शनिवार की दोपहर को दुकान पर बैठे युवक पर युवती ने जान से मारने की नीयत से ब्लेड से हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर मौजूद परिजन ने युवती को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। वहीं परिजन ने आनन फानन में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजन ने नामजद युवती के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

मोहल्ला कृष्ण गंज निवासी नरेश कुमार सैनी ने बताया कि मोहल्ले में ही जनरल स्टोर है। जिसपर शनिवार की दोपहर को भतीजा अभय कुमार बैठा हुआ था। मोहल्ला आर्य नगर निवासी एक युवती दुकान पर आकर बैठ गई। कुछ देर बाद उसने भतीजे अभय को जान से मारने के लिए उस पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। भतीजे के पेट और हाथ में लगने से घायल हो गया।

आरोप पूर्व में भी किया था हमला

नरेश कुमार सैनी का आरोप है कि पूर्व में भी युवती ने भतीजे अभय कुमार पर ईंट से हमला किया था। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। लोगों के कहने पर युवती के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।

क्या कहती है पुलिस

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवती का दिमाग का संतुलन ठीक नहीं है। आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Location : 

Published :