Hamirpur News: हमीरपुर में दबंगों का आतंक, चालक को भगा-भगा कर पीटा, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हंमीरपुर में विवादित मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 May 2025, 12:50 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश क हमीरपुर जिले में दबंगई का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरा मामला  सदर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां बस स्टैंड पर बीते दिन एक बड़ा ही विवादित मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिसमें बाइक सवार एक युवक ने DCM वाहन चालक को टक्कर मार दी।

क्या है पूरा मामला

इसके बाद दबंगों ने मौके पर पहुंचकर चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के दौरान चालक घबरा गया और उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दबंगों ने चालक को लाठी-डंडों से पीटा।

इस पूरी घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा, लेकिन उस भीड़ में मौजूद पुलिसकर्मी कहीं नजर नहीं आए। स्थानीय जनता ने बार-बार पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस की उपस्थिति न होने के कारण स्थिति और भी बिगड़ गई। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस का दबंगों के प्रति खौफ समाप्त हो चुका है और वे बिना डर के दबंगई का परिचय दे रहे हैं। घटना के दौरान सैकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने भी दबंगों का विरोध करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

सोशल मीडिया पर  वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दबंग लोग चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। यह वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है और लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी भी जाहिर हो रही है। स्थानीय लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों पुलिस इस तरह के दबंगों पर कार्रवाई करने से कतरा रही है और क्यों उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है।

पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ी पुलिस की छवि पर दाग

यह घटना पुलिस की निष्क्रियता और लाचारपन का परिचायक है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती है, तब तक दबंग अपना काम निपटा चुके होते हैं। इस घटना ने साबित कर दिया है कि जिले में दबंगई का मनोबल बढ़ रहा है और पुलिस का खौफ अब खत्म हो चुका है। जनता में पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता व्याप्त है।

आखिर कब होगी कार्रवाई?

वर्तमान में, इस पूरे मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन जनता की मुख्य मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे और पुलिस का खौफ फिर से कायम किया जाएगा।

 

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 16 May 2025, 12:50 PM IST

Advertisement
Advertisement