

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हैरान करने वाला मामाला सामेन आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चित्रकूट में बालविवाह पर रोक(सोर्स-इंटरनेट)
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जिले में एक नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है। पूरा मामला हमीरपुर जिले के बिंवार छानी क्षेत्र का है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महेरा गांव में गरीब परिवार की बेटी का रिशता चोरी छिपे तय कर दिया था।
हमीरपुर जिले के बिंवार थाना क्षेत्र के महेरा गांव में नाबालिग बेटी की शादी की योजना को समय रहते रोक दिया गया है। यह मामला तब पुलिस की नजर में आया जब गांव में चोरी छिपे और बिना अनुमति के बेटी का विवाह कराने की कोशिश की जा रही थी।
पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचिक किया गया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ-साथ चाइल्ड हेल्पलाइन टीम भी मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने निरीक्षण में पाया कि लड्की का जबरदस्ती विवाह किया जा रहा था और लड़की की उम्र भी शादी के लिए उचित नही थी।
गरीब परिवार की नाबालिग लड़की का रिश्ता गांव में ही तय किया गया था। पिता ने बेटी की शादी के लिए अपनी एक भैंस बेच दी थी ताकि शादी की तैयारियों को पूरा किया जा सके। घर में शादी का माहौल बन चुका था और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। इसी बीच, बारात लेकर दूल्हा पहुंच चुका था और शादी का मंडप भी सज चुका था। शादी के समारोह के बीच ही सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
टीम ने पुलिस की मदद से शादी का मडप उखड़वाया। पुलिस ने भी दोनों पक्षों से बयान लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए शादी को रोक दिया। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम और पुलिस ने सरपंच रामकिशोर से भी इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि लड़की अभी नाबालिग है। जिससे उसकी शादी अवैध है।
इस घटना में टीम प्रमुख साफवान अहमद ने बताया कि गांव से फोन आया था। शादी रुकवाने के बाउजुद भी परिजन अपनी बेटी की शादी करवा चुकें थे। उन्होने ये भी बताया कि लड़की अभी अपने घर में ही है। अभी उसकी विदाई नही हुई है।