Ballia News: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बलिया होकर वैष्णो देवी कटरा जाएगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन ट्रेन, देखें पूरी सूची

बलिया यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है, जिसे सुनकर आप भी खुश हो जाओगे। अब बलिया जिले से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी। सूची देखने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Updated : 26 April 2025, 2:39 PM IST
google-preferred

बलिया: माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले बलिया यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबर है, जहां रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को देखते हुए 04606/04605 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर तथा छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन किया है।

पांच फेरों में चलेगी ट्रेन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारह, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 02 से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार तथा गुवाहाटी से 05 मई से 02 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को 05 फेरों से ट्रेन चलेगी। इसकी जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

ट्रेन समय
04606 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 से 30 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 21.30 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 22.05 बजे, जम्मू तवी से 23.20 बजे, दूसरे दिन पठानकोट कैंट से 01.05 बजे, जलंधर कैण्ट से 02.57 बजे, ढंडारी कलां से 04.20 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.48 बजे, सहारनपुर से 07.30 बजे ट्रेन पहुंचेगी।

वहीं, ट्रेन मुरादाबाद से 10.35 बजे, बरेली से 12.02 बजे, शाहजहाँपुर से 13.12 बजे, लखनऊ से 16.20 बजे, सुल्तानपुर से 18.30 बजे, जौनपुर सिटी से 19.35 बजे, जौनपुर से 20.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.40 बजे, बलिया से 22.35 बजे, सुरेमनपुर से 23.08 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, हाजीपुर से 01.45 बजे, बरौनी से 03.35 बजे, बेगूसराय से 03.57 बजे, खगड़िया से 04.40 बजे, नौगछिया से 05.40 बजे, कटिहार से 07.40 बजे, किशनगंज से 09.15 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 10.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 12.55 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 15.05 बजे, गोलपारा टाउन से 15.50 बजे तथा कामाख्या से 18.50 बजे छूटकर गुवाहाटी 19.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा ट्रेन सूची
वापसी यात्रा में 04605 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 मई से 02 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23.20 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोलपारा टाउन से 02.22 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 03.25 बजे, न्यू कूचबिहार से 05.10 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 07.10 बजे, किशनगंज से 08.15 बजे, कटिहार से 10.35 बजे, नौगछिया से 11.25 बजे, खगड़िया से 12.20 बजे, बेगूसराय से 12.52 बजे, बरौनी से 13.40 बजे, हाजीपुर से 15.45 बजे, छपरा से 17.55 बजे, सुरेमनपुर से 18.17 बजे पहुंचेगी।

बलिया से 19.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.05 बजे, जौनपुर से 22.10 बजे, जौनपुर सिटी से 22.35 बजे, सुल्तानपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, शाहजहाँपुर से 04.25 बजे, बरेली से 05.25 बजे, मुरादाबाद से 07.05 बजे, सहारनपुर से 10.10 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 10.45 बजे, अम्बाला कैण्ट से 11.45 बजे, ढंडारी कलां से 13.20 बजे, जलंधर केैण्ट से 14.37 बजे, पठानकोट कैंेट से 16.20 बजे, जम्मूतवी से 18.35 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 20.02 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा 20.45 बजे पहुंचेगी।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 26 April 2025, 2:39 PM IST