गोरखपुर: कूटरचित दस्तावेजों से जमीन बैनामा के नाम पर ठगी, दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद में जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए गुलरिहा थाना पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से जमीन बैनामा कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन, चार पहिया वाहन तथा कूटरचित नंबर प्लेट भी बरामद की गई है।

Gorakhpur: जनपद में जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए गुलरिहा थाना पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से जमीन बैनामा कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन, चार पहिया वाहन तथा कूटरचित नंबर प्लेट भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

संबंधित वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  राज करन नय्यर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना गुलरिहा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 1056/2025 से संबंधित वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज कुमार यादव पुत्र मिठाईलाल यादव निवासी हरपुर सुखर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर तथा अजय यादव पुत्र मानिक यादव निवासी तुलसी देई थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर शामिल हैं। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 351(3), 61(2), 338, 336(3), 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज है।

Gorakhpur Crime: नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा खुलासा, शाहपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय जालसाज को दबोचा

पुलिस के अनुसार, दिनांक 13 दिसंबर 2025 को पीड़ित द्वारा थाना गुलरिहा में तहरीर दी गई थी कि अभियुक्तों ने कूटरचित दस्तावेज दिखाकर जमीन का बैनामा कराने का झांसा दिया और उससे धनराशि ऐंठ ली। जब पीड़ित ने बैनामा न होने पर पैसा वापस मांगा तो अभियुक्तों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्य संकलित कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक कूटरचित आधार कार्ड, एक मूल आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक चार पहिया वाहन तथा एक फर्जी और एक मूल नंबर प्लेट बरामद की गई है।

देवरिया में बच्चों के लिए खास पहल, राजकीय बाल गृह की सुविधाओं का लिया जायजा, जानें पूरा मामला

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक आदर्श पाण्डेय, उप निरीक्षक आयुष द्विवेदी, उप निरीक्षक हितेश कुमार शुभम, कांस्टेबल सनद जयसूर्या एवं कांस्टेबल सुचित शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 20 December 2025, 9:13 PM IST