हिंदी
गोला थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे लगातार बंद घरों को निशाना बना रहे हैं। बीते कुछ दिनों में हुई एक के बाद एक चोरी की घटनाओं ने न सिर्फ क्षेत्रीय लोगों की नींद उड़ा दी है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गोला थाना क्षेत्र में चोरों का बढ़ता आतंक
गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे लगातार बंद घरों को निशाना बना रहे हैं। बीते कुछ दिनों में हुई एक के बाद एक चोरी की घटनाओं ने न सिर्फ क्षेत्रीय लोगों की नींद उड़ा दी है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला ग्राम चिट्ठेपार का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद पड़े मकान में धावा बोलकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चिट्ठेपार निवासी रामकृष्ण शुक्ल शनिवार की शाम लगभग चार बजे अपने घर को बंद कर गोरखपुर चले गए थे। उनका पूरा परिवार गोरखपुर में ही रहता है। रविवार सुबह वह गोरखपुर में अपने विद्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद जब वह वापस अपने गांव पहुंचे तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। मकान का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी और बक्सों को खंगाल कर कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो चुके थे।
Nainital: रामनगर में अजगर और विषैले कोबरा को ऐसे किया रेस्क्यू
पीड़ित ने तत्काल गोला थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि, खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका था।
गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे ठीक दो दिन पहले, 24 जनवरी की रात गोला थाना क्षेत्र के ही भड़ासरा गांव में एक बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया था। लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग रात में अपने घर छोड़कर बाहर जाने से भी डरने लगे हैं।
सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा, सीओ की सरकारी गाड़ी की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत से मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में नियमित गश्त के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन हकीकत में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाए और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखे। क्षेत्रवासियों का साफ कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो चोरों के हौसले और भी बढ़ेंगे और आम जनता का पुलिस से भरोसा पूरी तरह डगमगा जाएगा।