

गोरखपुर शहर में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना एम्स की पुलिस टीम ने एक युवती को आलमारी से जेवर और चांदी के सिक्के चुराने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस गिरफ्ता में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर शहर में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना एम्स की पुलिस टीम ने एक युवती को आलमारी से जेवर और चांदी के सिक्के चुराने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई एक जोड़ी टप्स (पीली धातु) बरामद की है।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के मुताबित और पुलिस अनुसार, पकड़ी गई युवती का नाम कुमारी अंशु पुत्री हरिचरण निवासी गोपालापुर थाना झंगहा, हाल पता आवास विकास कॉलोनी, थाना एम्स गोरखपुर है। थानाध्यक्ष एम्स के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रियंका यादव व टीम ने इसे गिरफ्तार किया। इसके विरुद्ध थाना एम्स में मुकदमा अपराध संख्या 241/2025 धारा 306 भादवि में केस दर्ज था, जिसमें अब धारा 317 (2) भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, 3 जुलाई 2025 को युवती ने वादी मुकदमा के घर में रखी आलमारी से एक अदद अंगूठी (पीली धातु), एक जोड़ी टप्स, छह चांदी के सिक्के और कुछ नगदी चुरा ली थी। चोरी की यह वारदात घर में मौजूद अन्य लोगों की नजर बचाकर की गई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई, जिसके बाद मुखबिर की सूचना व तकनीकी सर्विलांस की मदद से अभियुक्ता को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने क्या कहा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैयर के आदेश पर चल रहे अभियान में चोरी की घटनाओं पर रोक और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में हुई इस गिरफ्तारी को पुलिस एक महत्वपूर्ण सफलता मान रही है।
थाना एम्स पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवती से पूछताछ में अन्य घटनाओं की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है और इसके अन्य आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है। बरामद की गई चोरी की टप्स को विधिक प्रक्रिया के तहत सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।