गोरखपुर में मामूली विवाद बना हिंसा की वजह, घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला; हालत गंभीर

सहजनवां थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने घर में घुसकर युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र से एक गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आई है। बरईपार गांव में मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जब दबंगों ने एक युवक के घर में घुसकर उस पर लाठी-डंडों और लोहे की बांकी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया।

चौराहे पर हुई कहासुनी से शुरू हुआ विवाद

डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार, पीड़िता राधिका देवी पत्नी राकेश ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे उनका बेटा रवि बेलौरा चौराहे पर मीट लेने गया था। इसी दौरान वहां मछली बेच रहे एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि मछली विक्रेता ने रवि के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे विवाद बढ़ गया। स्थिति बिगड़ती देख रवि किसी तरह वहां से जान बचाकर घर लौट आया।

घर में घुसकर किया गया बेरहमी से हमला

परिजनों का आरोप है कि विवाद के कुछ देर बाद मछली विक्रेता, जिसकी पहचान टिकर के रूप में हुई है, अपने 5 से 6 अज्ञात साथियों के साथ लाठी-डंडा और लोहे की बांकी लेकर रवि के घर पहुंच गया। सभी आरोपियों ने जबरन घर में घुसकर रवि पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बेरहमी से की गई पिटाई के कारण रवि गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया।

देवरिया में दबंगों के हौसले बुलंद, छेड़खानी की शिकायत की तो उतारा मौत के घाट; मामला दर्ज

घायल युवक की हालत गंभीर

शोर-शराबा सुनकर जब परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो चुके थे। घायल रवि को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

महिलाओं के अंडरगारमेंट से जुड़े चौंकाने वाले कृत्य, युवक की अजीब हरकतें जानकर आप हो जाएंगे हैरान

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना की सूचना मिलते ही सहजनवां पुलिस सक्रिय हो गई। पीड़िता राधिका देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी टिकर और 5 से 6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास, घर में घुसकर मारपीट, बलवा और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बरत रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 2 January 2026, 4:04 PM IST

Advertisement
Advertisement