हिंदी
देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत लेकर पहुंचे बुजुर्ग पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के बाद इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट और छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
थाना गौरी बाजार (Img: Google)
Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बाकी बरई टोला में छेड़खानी की शिकायत को लेकर पहुंचे एक व्यक्ति पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। हमले में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान रमाकांत (70 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय अबिका के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रमाकांत छेड़खानी की शिकायत को लेकर आरोपी के घर पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के मंटू विश्वकर्मा पुत्र छोटे लाल, किशन विश्वकर्मा और छोटे लाल की पत्नी ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने रमाकांत के सिर पर गंभीर चोटें पहुंचाईं, जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में रमाकांत को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, गोरखपुर में इलाज के दौरान रमाकांत ने दम तोड़ दिया।
महिलाओं के अंडरगारमेंट से जुड़े चौंकाने वाले कृत्य, युवक की अजीब हरकतें जानकर आप हो जाएंगे हैरान
मृत्यु की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट, हत्या, छेड़खानी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
लखनऊ KGMU में लव जिहाद! डॉ. रमीज उद्दीन की बढ़ी मुश्किलें, कुर्की की तैयारी
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।