गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, जानिए कैसे करते थे ठगी

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी विदेश यात्रा से संबंधित ऑफर की जांच-पड़ताल करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध पासपोर्ट और वीजा तैयार कर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। थाना कैंट पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी विवेक गुप्ता को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर, कूटरचित वीजा और अन्य सामान बरामद किए गए। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई।

इस नाम से चल रही थी फर्जी कंपनी

आरोपी विवेक गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता निवासी देवरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर 'एशिया टेक ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर' के नाम से एक फर्जी ट्रेनिंग सेंटर संचालित किया। यह सेंटर अशोक गैस गोदाम रोड, सिंहडिया, कूड़ाघाट और गोरखपुर में चल रहा था। आरोपियों ने तीन व्यक्तियों को इजराइल भेजने का झांसा देकर प्रत्येक से तीन लाख रुपये की मांग की थी। पैसे लेने के बाद उन्हें जाली वीजा और टिकट थमा दिए गए। पीड़ितों की शिकायत पर थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपी के कब्जे से क्या-क्या मिला

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, मॉनिटर, दो प्रिंटर, सीपीयू, की-बोर्ड, वाई-फाई कनेक्टर, माउस, नौ रसीद बुक, चार कूटरचित वीजा, 163 विजिटिंग कार्ड, 11 पंपलेट, 26 इंटरव्यू असेसमेंट फॉर्म, 14 जॉब ऑफर लेटर, 14 ट्रेड टेस्ट फॉर्म, दो घोषणा पत्र, 21 पैसे के लेन-देन के स्क्रीनशॉट, चार मेडिकल रिपोर्ट, 50 इंटरव्यू असेसमेंट फॉर्म, आठ भरे हुए बायोडाटा, एक स्कैनर और चार वीजा (पीड़ितों के) बरामद किए हैं।

इस पुलिस टीम ने किया गैंग का खुलासा

गिरफ्तारी का नेतृत्व उपनिरीक्षक कमलेश प्रताप सिंह ने किया। जिनके साथ उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, नीरज शाह, हेड कांस्टेबल अमलेश सिंह यादव, कांस्टेबल ताज विजय सिंह और उदय कुमार सरोज शामिल थे। पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कैंट के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन सफल रहा।

आगे की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है और इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। यह घटना उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो विदेश जाने के सपने में ठगों के झांसे में आ जाते हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी विदेश यात्रा से संबंधित ऑफर की जांच-पड़ताल करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 2 August 2025, 12:19 AM IST