गोरखपुर पुलिस ने कसी नकेल; डकैती के नौ अभियुक्तों पर Gangster Act के तहत कार्रवाई

विशेष अभियान के तहत थाना कैम्पियरगंज पुलिस ने गैंग लीडर संदीप साहनी सहित नौ अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस गैंग के सदस्यों पर डकैती जैसे जघन्य अपराध करने का आरोप है, जिससे क्षेत्र में आम लोगों में भय का माहौल था।

Gorakhpur: गोरखपुर जिले में संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कैम्पियरगंज पुलिस ने गैंग लीडर संदीप साहनी सहित नौ अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस गैंग के सदस्यों पर डकैती जैसे जघन्य अपराध करने का आरोप है, जिससे क्षेत्र में आम लोगों में भय का माहौल था।

पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज ने गैंग लीडर संदीप साहनी और उसके आठ सहयोगियों—संतोष मौर्या, मंजीत निषाद, अमरनाथ विश्वकर्मा, श्यामलाल गौड़, आलोक पासवान, मुलायम साहनी, जोगेन्द्र और गोलू के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

Gorakhpur News: गैंग बनाकर पशु तस्करी, गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार दिनांक 10 फरवरी 2025 को अभियुक्तों ने एक दुकानदार को रास्ते में रोककर उससे एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, 1.8 किलोग्राम चांदी के जेवर, 22 ग्राम सोने के जेवर और 14,000 रुपये नकद लूट लिए थे। इस मामले में थाना कैम्पियरगंज में मुकदमा संख्या 92/25, धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच में पाया गया कि यह गैंग संगठित रूप से डकैती जैसे अपराधों को अंजाम देता था, जिससे क्षेत्र में आतंक का माहौल था।

Gorakhpur News: गैंग बनाकर पशु तस्करी, गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास: गैंग लीडर संदीप साहनी (निवासी करीमनगर, कैम्पियरगंज) और उसके सहयोगी संतोष मौर्या, मंजीत निषाद, अमरनाथ विश्वकर्मा, श्यामलाल गौड़, आलोक पासवान, मुलायम साहनी, जोगेन्द्र और गोलू के खिलाफ मुकदमा संख्या 92/25, धारा 310(2), 317(2), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। श्यामलाल गौड़ के खिलाफ पहले भी थाना कैम्पियरगंज में मुकदमा संख्या 597/23, धारा 323, 504, 506 भादसं दर्ज है।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से अपराधियों में डर पैदा होगा और क्षेत्र में शांति स्थापित होगी।

गोरखपुर पुलिस संगठित अपराधों के खिलाफ अपनी सख्त नीति को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 10 October 2025, 2:09 AM IST