हिंदी
गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में कार से कुचलकर दो महिलाओं की हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के निर्देश पर बनी टीम ने तकनीकी और स्थानीय इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला सुलझाया।
Gorakhpur: रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना का पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ आरोपियों को पकड़ लिया, बल्कि स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास भी मजबूत किया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, एक दिसंबर 2025 को रामगढ़ताल क्षेत्र में तब हड़कंप मच गया जब अभियुक्त सूर्यनाथ यादव और धर्मेन्द्र गौड़ ने सोची-समझी साजिश के तहत एक महिला और उसकी परिचित पर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया। यह हमला इतना अचानक और प्राणघातक था कि दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ीं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल फैल गया। पीड़ित पक्ष ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
डीएम ने कान्हा गोशाला चिउरहा का निरीक्षण किया, गोवंश की देखभाल में लापरवाही ना बरतने के निर्देश
पुलिस ने कैसे हासिल की कामयाबी?
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना रामगढ़ताल में वादी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 806/25 धारा 109(1) भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी कैंट ने मामले को प्राथमिकता देते हुए थाना प्रभारी को टीम बनाकर आरोपियों की तलाश करने के निर्देश दिए। इसके बाद दरोगा विवेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और तकनीकी सर्विलांस के साथ-साथ लोकल इनपुट के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई। मंगलवार तड़के पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूर्यनाथ यादव और धर्मेन्द्र गौड़ के रूप में हुई है।
घायल महिलाओं का अस्पताल में उपचार चल रहा
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके वाहन सहित अन्य साक्ष्य अपने कब्जे में ले लिए हैं। घायल महिलाओं का अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनकी स्थिति पर अस्पताल प्रशासन लगातार नजर रखे हुए है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।