हिंदी
जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गुलरिहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छिनैती की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹50,000 नकद बरामद किया गया है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गुलरिहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छिनैती की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹50,000 नकद बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में बढ़ोत्तरी भी की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह और एसओजी/स्वाट टीम के संयुक्त नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना गुलरिहा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 1049/2025, धारा 316(4), 352, 351(3), 217 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त सनोज निषाद पुत्र रामनेवास निषाद, निवासी ग्राम जैनपुर टोला मोहम्मद बरवा, थाना गुलरिहा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से ₹50,000 नकद बरामद हुए, जिसके आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
दिनांक 11 दिसंबर 2025 को अभियुक्त ने थाना गुलरिहा पर तहरीर देकर दावा किया था कि मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उससे ₹50,000 छीन लिए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच और पूछताछ के दौरान अभियुक्त के बयान और तथ्यों में विरोधाभास पाए गए। कड़ी पूछताछ में अभियुक्त टूट गया और उसने स्वीकार किया कि पैसों की जरूरत के चलते उसने कुछ रकम उधार ली थी और लालच में आकर छिनैती की झूठी सूचना दी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उसके खिलाफ वर्ष 2022 में थाना गुलरिहा में दंगा, मारपीट, नुकसान पहुंचाने और धमकी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज रहा है। वर्तमान प्रकरण में भी उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से ₹50,000 नकद बरामद किए हैं। इस सफल कार्रवाई में थाना गुलरिहा पुलिस और एसओजी/स्वाट टीम के कुल 12 पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुलरिहा पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि झूठी सूचनाएं देकर पुलिस को गुमराह करने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएगी।