गोरखपुर पुलिस में फेरबदल: एसएसपी का बड़ा आदेश, हो गया इन अफसरों का तबादला

गोरखपुर में एसएसपी राज करन नय्यर ने प्रशासनिक सुधारों के तहत दो अधिकारियों का तबादला किया है। निरीक्षक राहुल शुक्ला को गोला का प्रभारी निरीक्षक और उप-निरीक्षक नितिन श्रीवास्तव को थानाध्यक्ष रामगढ़ताल बनाया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है, जिसका मकसद कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता देना है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 20 August 2025, 11:01 PM IST
google-preferred

Gorakhpur News: गोरखपुर के एसएसपी ने एक बड़ा फैसला लिया है। निरीक्षक राहुल शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए गोला का थाना प्रभारी बनाया है, वह अभी तक पुलिस लाइन में तैनात थे। उसके साथ उप-निरीक्षक नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव का भी तबादला हो गया। उनको अब थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के पद पर तैनात किया गया है।

कौन हैं गोरखपुर के एसएसपी

आपको बता दें कि एसएसपी राजकरन नय्यर इससे पहले भी जिले की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कई बड़े फैसले ले चुके हैं। राजकरन नय्यर मई 2025 से गोरखपुर के एसएसपी हैं। वह मूलरूप से हरियाणा में स्थित फरीदाबाद के रहने वाले हैं। राजकरन नय्यर वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अफसर है।

Location :