Gorakhpur News: बांसगांव में चोरों का आतंक…लाखों की चोरी से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के बांसगांव थाना अंतर्गत हरनही चौकी के डांगीपार गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 24 August 2025, 7:35 PM IST
google-preferred

गोरखपुर :  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के बांसगांव थाना अंतर्गत हरनही चौकी के डांगीपार गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने न केवल कीमती गहने बल्कि नकदी भी चुरा ली, जिससे पीड़ित परिवार सदमे में है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन क्षेत्र में चोरों के बेखौफ होने की चर्चा जोरों पर है।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार घटना डांगीपार गांव के निवासी नरसिंह मिश्रा के घर में रात करीब 1 से 3 बजे के बीच घटी। अज्ञात चोरों ने पहले परिवार के लोगों के कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने घर में रखी आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने, जिसमें अंगूठी, हार, पायजेब और भगवान के भोग के लिए रखे चांदी के बर्तन शामिल थे, चुरा लिए। इसके साथ ही चोर 30 हजार रुपये नकद भी ले गए। पीड़ित परिवार के सदस्य राहुल मिश्रा ने बताया कि सुबह जब उन्हें चोरी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।

गोरखपुर: परिवार परामर्श केंद्र ने बिखरते परिवारों को जोड़ा, तीन दंपतियों को मिला नया जीवन

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल

सूचना मिलते ही हरनही चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद पीड़ित को बांसगांव थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बांसगांव थानाध्यक्ष प्रेम पाल सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल तेज कर दी गई है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस की सुस्ती के कारण चोर बेखौफ होकर रात में क्षेत्र में टहलते हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाए और चोरों पर नकेल कसने के लिए ठोस कदम उठाए। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Location :