

गोरखपुर की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर अमन कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गैंगस्टर अमन कुमार शुक्ला गिरफ्तार (सोर्स- रिपोर्टर)
गोरखपुर: गोरखपुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहा और 15,000 रुपये का इनामी कुख्यात गैंगस्टर अमन कुमार शुक्ला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जानकारी के अनुसार, गोरखपुर की पुलिस काफी लंबे समय से अमन शुक्ला की तलाश में थी।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस कार्रवाई को गोरखपुर पुलिस ने बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया और यह गिरफ्तारी अपराध के खिलाफ जारी जंग में एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है।
दरअसल, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के दहवा गांव का निवासी अमन शुक्ला कोई साधारण बदमाश नहीं, बल्कि एक शातिर और खतरनाक अपराधी है। जिसके खिलाफ गो-तस्करी, पशु क्रूरता, लूटपाट, गैंगस्टर एक्ट और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों में कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। गोरखपुर के पिपराईच और कैंट थानों के अलावा, बिहार में भी उसका आपराधिक नेटवर्क फैला हुआ है। अमन न सिर्फ खुद अपराध करता था, बल्कि एक संगठित गैंग के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था।
गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अमन शुक्ला शाहपुर क्षेत्र में कहीं छिपा हुआ है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एक विशेष ऑपरेशन शुरू किया गया। शाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय और उपनिरीक्षक रविन्द्रनाथ चौबे के नेतृत्व में गठित टीम ने इलाके में लगातार निगरानी रखी। कड़ी मशक्कत के बाद अमन को असुरन चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। इस ऑपरेशन में कांस्टेबल अरुण कुमार यादव और शरद यादव की भूमिका भी बेहद सराहनीय रही।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ ने टीम की सराहना की और अभियान को और अधिक सख्ती से जारी रखने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ, अमन शुक्ला से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके साथियों और गो-तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
फिलहाल, गोरखपुर पुलिस अपराध के खिलाफ किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है। जनता में भी इस कार्रवाई को लेकर राहत और पुलिस के प्रति विश्वास का माहौल देखा जा रहा है।