

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे पुलिस अभियान के तहत गीडा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गीडा पुलिस टीम ने धोखाधड़ी कर फरार हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 लाख 40 हजार रुपये नगद, एक चारपहिया वाहन तथा एक अन्य वाहन का इंजन बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों पर गेहूँ की बोरियों की हेरा-फेरी कर अवैध रूप से बेचने का गंभीर आरोप है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे पुलिस अभियान के तहत गीडा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गीडा पुलिस टीम ने धोखाधड़ी कर फरार हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 लाख 40 हजार रुपये नगद, एक चारपहिया वाहन तथा एक अन्य वाहन का इंजन बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों पर गेहूँ की बोरियों की हेरा-फेरी कर अवैध रूप से बेचने का गंभीर आरोप है।
पुलिस के अनुसार, वादिनी की कम्पनी की गाड़ी से 14 सितंबर को कुल 706 बोरी गेहूँ (423.15 कुन्टल) चोरी कर बेच दिए गए थे। घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों ने वाहन मालिक को बिना बताए ट्रक में भरे गेहूँ को बेचकर रकम हड़प ली और फरार हो गए।
इस संबंध में थाना गीडा पर मु0अ0सं0 544/25 दर्ज किया गया था। इसके बाद 15 सितंबर को अभियुक्तों द्वारा फिर से वादिनी कम्पनी से 672 बोरी गेहूँ (400.70 कुन्टल) लेकर गायब होने और ट्रक को गीडा क्षेत्र में खाली छोड़ देने की दूसरी घटना सामने आई। इस मामले में भी थाना गीडा पर मुकदमा पंजीकृत हुआ।
Gorakhpur: दशहरा मेले में बिछड़ा मासूम, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल, जानें ताज़ा अपडेट
दोनों घटनाओं की गहन छानबीन के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों – मोहम्मद जमा खान पुत्र हदीश निवासी गोपालपुर, थाना बृजमनगंज (महराजगंज), घनश्याम मद्धेशिया पुत्र महावीर मद्धेशिया निवासी धर्मपुर, थाना भिटौली (महराजगंज) तथा तस्दीक उर्फ आरिफ खान पुत्र मोहम्मद जमा खान निवासी गोपालपुर, थाना बृजमनगंज (महराजगंज) – को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की रकम में से 8.40 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन और एक वाहन का इंजन बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 544/25 व मु0अ0सं0 545/25 धारा 316(3), 317(2), 61(2), 317(4) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, म0उ0नि0 दीपा यादव सहित का0 विकास यादव, जय सिंह, शिवम वर्मा और पंकज कन्नौजिया की विशेष भूमिका रही।
Gorakhpur: लग्जरी कार चोरों के गैंग पर STF का वार, सरगना गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी से जुड़े तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि गोरखपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और जनता के साथ धोखाधड़ी या आर्थिक अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।