हिंदी
जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गगहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
लूटकांड का किया खुलासा
Gorakhpur: जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गगहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गगहा अंजुल कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। थाना गगहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 709/2025 धारा 309(4) बीएनएस से संबंधित मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को दबोच लिया।
एटा में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार, मिरहची पुलिस को बड़ी सफलता
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मुलायम निषाद उर्फ नितेश निषाद निवासी ग्राम डुमरी खास, पोस्ट सरदारनगर, थाना चौरीचौरा तथा आहिब अंसारी पुत्र स्वर्गीय कयामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम कौड़ियहवा नथमलपुर, थाना गोरखनाथ के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट का एक मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 28 दिसंबर 2025 को मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों ने एक राहगीर का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना गगहा में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने सर्विलांस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्तों की गिरफ्तारी संभव हो सकी।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसी अन्य आपराधिक घटना में भी शामिल रहे हैं या नहीं। फिलहाल दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गगहा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।