

चौरीचौरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी मची हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
थाना चौरी चौरा (सोर्स- इंटरनेट)
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलारी गांव में रविवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग राजेन्द्र यादव की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। यह दिल दहलाने वाली घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है, जब गांव में सन्नाटा पसरा था। इस वारदात ने न केवल बिलारी गांव, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों बताया कि घटना के समय राजेन्द्र यादव अपने घर में सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर उनकी जान ले ली। सुबह जब परिजनों ने उनका शव खून से लथपथ हालत में देखा, तो घर में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही चौरीचौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच में जुटी पुलिस
दूसरी तरफ, घटनास्थल पर खून के छींटे और आसपास की अव्यवस्था इस हत्या की क्रूरता को बयां कर रहे थे। चौरीचौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा है।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
वहीं गांववासियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और डर का माहौल है। राजेन्द्र यादव को एक शांत और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाना जाता था, जिसके चलते उनकी हत्या से लोग स्तब्ध हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।