Gorakhpur News: चाकू से जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त 24 घंटे में गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद

गोरखपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता एक बार फिर साबित हुई है।

Gorakhpur: जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखनाथ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर  राज करन के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की। थाना गोरखनाथ पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 19/2026, धारा 109(1) बीएनएस एवं 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त सैफ पुत्र शमशुद्दीन निवासी तकिया कवलदह, पतरकट रोड, थाना तिवारीपुर, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण

दिनांक 10 जनवरी 2026 को अभियुक्त सैफ ने वादी के भतीजे पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना गोरखनाथ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए गोरखनाथ पुलिस ने बिना समय गंवाए संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू भी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी

गोरखपुर महोत्सव को लेकर अलर्ट प्रशासन, सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक, जानें DIG ने क्या कहा?

इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय, उप निरीक्षक आदित्य कुमार पाण्डेय, आरक्षी अमित कुमार एवं आरक्षी संजय सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों की सतर्कता और समन्वित कार्रवाई से एक गंभीर अपराध के आरोपी को समय रहते सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

गोरखपुर में नाबालिग से जुड़े जघन्य अपराध का पर्दाफाश, हैदराबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया आरोपी; पढ़ें पूरा मामला

कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश

इस गिरफ्तारी से साफ है कि गोरखपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर समाज में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता एक बार फिर साबित हुई है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 11 January 2026, 6:17 PM IST

Advertisement
Advertisement