Gorakhpur Murder: पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर शव जमीन में छिपाया, चार दिन बाद खुला सनसनीखेज का राज

गोरखपुर जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव को घर के पास जमीन में दफना दिया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 25 December 2025, 6:37 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव को घर के पास जमीन में दफना दिया। चार दिन तक आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन आखिरकार कड़ाई से की गई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव बरामद कर लिया है।

यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलघाट थाना क्षेत्र के बेईली कुण्ड पोस्ट बसही निवासी अर्जुन ने करीब ढाई साल पहले खुशबू नामक युवती से मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों के बीच घरेलू विवाद और झगड़े होते रहते थे। बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब 11 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद अर्जुन ने रस्सी से खुशबू का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर के पास ही जमीन में गाड़ दिया और मामले को छिपाने की कोशिश करता रहा।

बलरामपुर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती; अटल भवन में पुष्पांजलि का आयोजन

शव मिलने से इलाके में हड़कंप

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मृतका के ससुर श्यामनारायण पुत्र सरजू ने बेलघाट पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बेलघाट विकास नाथ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस ने संदेह के आधार पर जमीन की खुदाई कराई, जहां से महिला का शव बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी अर्जुन पहले लगातार बयान बदलता रहा। कभी उसने पत्नी के आत्महत्या करने की बात कही तो कभी शव को नदी में बहाने का दावा किया। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने हत्या कर शव जमीन में छिपाने की पूरी कहानी स्वीकार कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पी कुमारी भी मौके पर पहुंचीं और आरोपी से गहन पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।

Balrampur Crime: मामूली विवाद में युवक की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचा

फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। इस जघन्य वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 December 2025, 6:37 PM IST