गोरखपुर: मिशन शक्ति टीम ने दिखाई फुर्ती, मात्र एक घंटे में किया ये बड़ा काम

मिशन शक्ति अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया। सोमवार 29 सितम्बर को महज एक घंटे के भीतर ही गुमशुदा बालक को ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: मिशन शक्ति अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया। सोमवार 29 सितम्बर को महज एक घंटे के भीतर ही गुमशुदा बालक को ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस त्वरित कार्रवाई से जहां परिजनों की आंखों में आंसू छलक पड़े, वहीं आमजन ने भी महिला सुरक्षा दल की सराहना की।

गुमशुदगी से परिजनों में अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार बिहार से एक परिवार बुढ़िया माता मंदिर दर्शन के लिए गोरखपुर आया था। मंदिर परिसर में भीड़ के दौरान परिवार का पांच वर्षीय बालक अचानक गायब हो गया। बच्चे की गुमशुदगी से परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। घबराए परिजन तुरंत मंदिर परिसर में मौजूद महिला सुरक्षा दल (नियुक्ति- महिला थाना) से मदद की गुहार लगाने पहुंचे।

सकुशल परिजनों को सौंपा

सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात म0उ0नि0 ब्यूटी परमार व म0का0 अग्रिसा यादव सक्रिय हो गईं। दोनों ने बिना समय गंवाए मंदिर के आस-पास के इलाके और भीड़भाड़ वाले हिस्सों में तलाशी शुरू कर दी। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार बच्चे को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया। तत्पश्चात उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।

अपराध के मार्गदर्शन में हुई  कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई ने मिशन शक्ति की वास्तविक भावना को साकार किया। क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में कार्य कर रही महिला सुरक्षा दल की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक परिवार को बड़ी राहत प्रदान की।

महिला पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया

परिजनों ने भावुक होकर पुलिस टीम का आभार जताया। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी तालियां बजाकर महिला पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया। लोगों ने कहा कि इस तरह की फुर्ती और मानवीय दृष्टिकोण से पुलिस की छवि जनमानस में और मजबूत होती है।

गोरखपुर: शारदीय नवरात्र पर खजनी में भक्तिमय माहौल, ब्लाक प्रमुख ने किया विधिवत पूजन-अर्चन

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि मिशन शक्ति केवल कागजों पर चलने वाला अभियान नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर महिला सुरक्षा दल हर स्थिति में मदद को तैयार है। गोरखपुर पुलिस की यह उपलब्धि न सिर्फ बालक के परिवार के लिए यादगार बनी, बल्कि पूरे जिले में विश्वास का संदेश भी दे गई।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 29 September 2025, 1:56 PM IST