हिंदी
जनपद में अपराध पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना एम्स पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सशस्त्र डकैती की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
3 शातिर अपराधी गिरफ्तार
Gorakhpur: जनपद में अपराध पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना एम्स पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सशस्त्र डकैती की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से डकैती की बड़ी मात्रा में पीली व सफेद धातु, नकदी, मोबाइल, कपड़े, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष एम्स संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना एम्स पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 06/2026 से संबंधित अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू, धनंजय चौहान और अभिषेक चौहान को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से 261 ग्राम पीली धातु, 1 किलो 372 ग्राम सफेद धातु, 70 हजार रुपये नकद, डकैती के पैसों से खरीदा गया मोबाइल व कपड़े, एक मोटरसाइकिल और .315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
सांसद से डिलीवरी बॉय तक… राघव चड्ढा ने स्कूटी पर सवार होकर घर-घर पहुँचाया पार्सल, देखिए Viral Video
पुलिस के अनुसार 5 जनवरी 2026 को वादी ने थाना एम्स पर तहरीर देकर सूचना दी थी कि दो मोटरसाइकिलों से आए अज्ञात बदमाशों ने असलहा के बल पर उसके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी और अलमारी में रखे आभूषण, पहने हुए गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को चिन्हित कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने डकैती की घटना में संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू समेत तीनों के खिलाफ पूर्व से ही लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
अब तक पुलिस कुल 307 ग्राम पीली धातु, 1 किलो 372 ग्राम सफेद धातु और 1 लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य संभावित अपराधों के संबंध में भी पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई को गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।