Gorakhpur Kidnapping Case: 2014 के चर्चित अपहरण केस में आया फैसला, कोर्ट ने अभियुक्तों को सुनाई बड़ी सजा

गोरखपुर जनपद की अदालत ने वर्ष 2014 में थाना उरुवा बाजार क्षेत्र में हुई नाबालिग के अपहरण की घटना में दोषी पाए गए दो अभियुक्तों को सजा सुनाई है। न्यायालय ने अली हुसैन उर्फ भोला और इस्लाम उर्फ काजू को 5-5 वर्ष के कठोर कारावास और ₹16,000-16,000 रुपये जुर्माने की सजा दी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 2 September 2025, 8:04 AM IST
google-preferred

Gorakhpur:  गोरखपुर जनपद की अदालत ने वर्ष 2014 में थाना उरुवा बाजार क्षेत्र में हुई नाबालिग के अपहरण की घटना में दोषी पाए गए दो अभियुक्तों को सजा सुनाई है। न्यायालय ने अली हुसैन उर्फ भोला और इस्लाम उर्फ काजू को 5-5 वर्ष के कठोर कारावास और ₹16,000-16,000 रुपये जुर्माने की सजा दी है।

ASJ/पॉक्सो-02 की कोर्ट का फैसला

मा. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश / पॉक्सो-02 गोरखपुर की अदालत में मुकदमा संख्या 96/2014 की सुनवाई के दौरान, आरोपियों पर धारा 363, 366 और 506 भादवि के अंतर्गत दोष सिद्ध पाया गया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि यह अपराध गंभीर प्रकृति का है और दोषियों को सजा मिलना न्याय की जीत है।

“ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत मिली सफलता

इस फैसले को उत्तर प्रदेश पुलिस के "ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि दर बढ़ाना है।

एसएसपी के निर्देशन में की गई प्रभावी पैरवी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर के कुशल निर्देशन में थाना उरुवा बाजार की पैरोकार टीम और मॉनिटरिंग सेल ने इस मामले की कड़ी निगरानी और प्रभावी पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्तों को न्यायिक सजा दिलवाई जा सकी।

अभियुक्तों का विवरण

  • अली हुसैन उर्फ भोला, पुत्र अब्दुल करीम
  • इस्लाम उर्फ काजू, पुत्र अजुल्ला उर्फ राजू
    दोनों निवासी: गांव किशुनपुर, थाना उरुवा बाजार, जनपद गोरखपुर

एसपीपी राममिलन सिंह का अहम योगदान

मामले में विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutor) राममिलन सिंह की कानूनी विशेषज्ञता और समर्पण का अहम योगदान रहा। उन्होंने पूरे मामले में कानून के दायरे में रहकर मजबूत पैरवी की और न्याय सुनिश्चित किया।

Murder in Gorakhpur: हत्या या साजिश? गोरखपुर में गिरफ्तार आरोपी से मिली चौंकाने वाली जानकारी

पीड़िता को मिला न्याय, समाज को मिला संदेश

इस फैसले ने जहां पीड़िता को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं समाज को यह कड़ा संदेश भी दिया कि कानून से बच पाना नामुमकिन है। यह मामला अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है।

जनता में बढ़ा पुलिस और न्याय प्रणाली पर विश्वास

गोरखपुर पुलिस की इस सफलता ने न केवल जनता के बीच कानून के प्रति भरोसा बढ़ाया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि सिस्टम जब सक्रिय होता है, तो अपराधियों को सजा जरूर मिलती है। स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे अपराधमुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Location :