

गुलरिहा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए सोमवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी का सरिया और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया गया। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: गुलरिहा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए सोमवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी का सरिया और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों ने राहत की सांस ली है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता हाथ लगी। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी व टीम ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
14 अदद सरिया और पिकअप वाहन बरामद
जानकारी के अनुसार वादी द्वारा अपनी साइट से सरिया चोरी कर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस पर थाना गुलरिहा में मुकदमा अपराध संख्या 886/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया। छानबीन के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को सरिया सहित गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 14 अदद सरिया और पिकअप वाहन बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।
तीनों अभियुक्त चोरी की घटनाओं में लिप्त
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोशन कुमार यादव पुत्र रामचन्दर यादव, अभिमन्यु यादव पुत्र स्व. बच्चन यादव, दोनों निवासी जंगल डुमरी नं. 2 टोला लेहनी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर तथा अमरजीत गुप्ता पुत्र स्व. रामसूरत गुप्ता निवासी पनियरा कस्बा थाना पनियरा जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि तीनों अभियुक्त चोरी की घटनाओं में लिप्त रहते थे और मौके पाकर सरिया लेकर फरार हो जाते थे।
गोरखपुर: पारिवारिक कलह ने छीना घर का चिराग, युवक ने फांसी लगाकर दी जान
गुलरिहा पुलिस की तत्परता
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी, कांस्टेबल प्रदीप यादव व कांस्टेबल हिमांशु सिंह शामिल रहे। पुलिस की इस सफलता की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की और विश्वास जताया कि लगातार हो रही कार्रवाइयों से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। गोरखपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि जिले में अपराध की कोई जगह नहीं है। चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था मजबूत करने में गुलरिहा पुलिस की तत्परता सराहनीय रही।