गोरखपुर: पारिवारिक कलह ने छीना घर का चिराग, युवक ने फांसी लगाकर दी जान

चांडी गांव में रविवार की शाम एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव निवासी 26 वर्षीय इंद्रजीत राय पुत्र स्व. ओमप्रकाश राय ने पारिवारिक विवाद से आहत होकर अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: थाना क्षेत्र  के चांडी गांव में रविवार की शाम एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव निवासी 26 वर्षीय इंद्रजीत राय पुत्र स्व. ओमप्रकाश राय ने पारिवारिक विवाद से आहत होकर अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में मातम का माहौल है।

क्या है पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम इंद्रजीत का अपनी मां से किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में आकर वह अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों को चिंता हुई। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। इंद्रजीत फंदे पर लटका हुआ था। यह दृश्य देखकर घर में कोहराम मच गया और परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तो वहां अफरातफरी मच गई।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोला राहुल शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर भेज दिया। साथ ही फोरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

तनाव की स्थिति 

गांव वालों के अनुसार इंद्रजीत अपने परिवार का इकलौता चिराग था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था और अब उसके इस कदम ने घर के बचे-खुचे सहारे को भी छीन लिया। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि इंद्रजीत कुछ समय से नशे का आदि हो गया था। नशे की लत के चलते अक्सर घर में विवाद होता रहता था, जिससे तनाव की स्थिति बनी रहती थी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष गोला राहुल शुक्ला ने बताया, “पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

POK में भड़का जनविद्रोह: आटे से शुरू हुआ आंदोलन अब सरकार के खिलाफ बगावत में तब्दील, आखिर क्या है वजह?

इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। जहां कुछ ही देर पहले तक सामान्य दिनचर्या चल रही थी, वहीं अब हर चेहरे पर मायूसी और शोक पसरा हुआ है। युवक की असमय मौत ने परिवार को गहरे अंधकार में धकेल दिया है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 29 September 2025, 6:18 PM IST