गोरखपुर: गगहा पुलिस ने चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों को दबोचा, तीन मोटरसाइकिलें बरामद

जनपद गोरखपुर की गगहा थाना पुलिस ने चोरी के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देश, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गगहा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 August 2025, 6:37 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर की गगहा थाना पुलिस ने चोरी के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देश, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गगहा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय यादव उर्फ अवधेश यादव (निवासी रानापार, थाना झंगहा), पिन्टू बेलदार (निवासी भीटी रावत, थाना सहजनवां) और जितेंद्र यादव उर्फ हीरो यादव (निवासी बउठा, थाना झंगहा) के रूप में हुई है।

चोरी की घटना और पुलिस की त्वरित कार्रवाई

दिनांक 5 अगस्त 2025 की रात को वादी के घर के बाहर से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इस पर थाना गगहा में मुकदमा संख्या 447/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। उपनिरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ-साथ दो अन्य चोरी की बाइक भी बरामद कीं। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) और 317(5) बीएनएस की भी बढ़ोतरी की गई।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं।

  • अजय यादव उर्फ अवधेश यादव के खिलाफ एक वर्तमान मामला दर्ज है।
  • पिन्टू बेलदार के खिलाफ चोरी, एनडीपीएस एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं।
  • जितेंद्र यादव उर्फ हीरो यादव के खिलाफ भी चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कुल सात मामले लंबित हैं।

पुलिस टीम और प्रशंसा

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनूप सिंह, कांस्टेबल अंकुर यादव, राजकुमार यादव, आनंद प्रधान, आकाश सिंह और विजय बहादुर शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

यह कार्रवाई क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुई है।

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA की बड़ी बैठक, पीएम मोदी और जेपी नड्डा तय करेंगे उम्मीदवार

Location :