

गोरखपुर के जलभराव वाले इलाकों का मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को जलजमाव की स्थिति को तत्काल नियंत्रित करने के सख्त निर्देश दिए गए।
जलजमाव क्षेत्रों का निरीक्षण करते आला अधिकारी
Gorakhpu: लगातार हो रही बारिश के कारण गोरखपुर शहर के कई इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति से निपटने के लिए मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने रविवार को मोहरीपुर-बरगदवा रोड सहित जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को जलजमाव की स्थिति को तत्काल नियंत्रित करने के सख्त निर्देश दिए गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त अविनाश सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने निरीक्षण के दौरान जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों का बारीकी से जायजा लिया और नालों की स्थिति की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी जलजमाव की स्थिति नहीं रहनी चाहिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि जहां कहीं भी पानी जमा हो, वहां नगर निगम तुरंत पंपिंग सेट मशीनें लगाकर पानी की निकासी सुनिश्चित करे। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोहल्ले वासियों को जलजमाव की समस्या से तत्काल राहत मिलनी चाहिए।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने भी नगर निगम के अधिकारियों को जल निकासी के लिए प्रभावी और त्वरित कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने नालों की सफाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ताकि भविष्य में जलजमाव की स्थिति से बचा जा सके। अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में पंपिंग सेट लगाने की प्रक्रिया को तुरंत शुरू करने का आश्वासन दिया।
स्थानीय निवासियों ने इस निरीक्षण और अधिकारियों की सक्रियता का स्वागत किया है। मोहरीपुर और बरगदवा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बारिश के कारण सड़कों और गलियों में जमा पानी से उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा था। वे उम्मीद जता रहे हैं कि प्रशासन की इस पहल से जल्द ही समस्या का समाधान होगा।
मंडलायुक्त ने आश्वासन दिया कि प्रशासन और नगर निगम मिलकर जलजमाव की समस्या को पूरी तरह समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है।
यह निरीक्षण शहरवासियों के लिए राहत की उम्मीद लेकर आया है। प्रशासन की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से गोरखपुर में जलजमाव की समस्या पर जल्द काबू पाने की संभावना बढ़ गई है।