गोरखपुर में DM ने वनटांगिया गांव के विकास पर लगाया चौपाल, ग्रामवासियों के साथ करेंगे ये काम

हर वर्ष की भांति इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वनटांगिया ग्रामवासियों के बीच दीपावली का पर्व मनाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को जंगल तिनकोनिया नंबर-3 स्थित वनटांगिया गांव पहुंचेंगे। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:  हर वर्ष की भांति इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वनटांगिया ग्रामवासियों के बीच दीपावली का पर्व मनाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को जंगल तिनकोनिया नंबर-3 स्थित वनटांगिया गांव पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीणों के साथ दीप जलाकर, मिठाई बांटकर और उपहार वितरित कर खुशियां साझा करेंगे।

अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर और मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने संयुक्त रूप से गांव का दौरा कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि वनटांगिया समाज को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गांव में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर गांव का हर कोना विकास की रोशनी से जगमगाए।

Video: गोरखपुर में स्कूल जा रही मासूम की पानी के टैंकर से दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

ड्रोन कैमरों से निगरानी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक योजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल, मार्ग और आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था न हो।

मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने बताया कि गांव को दीपोत्सव की भावना के अनुरूप सजाया जा रहा है। सड़क, बिजली, पेयजल, साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

गोरखपुर में पिता की हैवानियत, बेटियों के साथ एक साल तक किया बर्बरता; जानें कैसे आया सच बाहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर वर्ष दीपावली से पहले वनटांगिया ग्रामवासियों के साथ यह पर्व मनाते हैं। यह परंपरा उनके वनटांगिया समाज के प्रति गहरी आत्मीयता और संवेदनशीलता का प्रतीक बन चुकी है। इस बार भी पूरा गांव उत्साह और उमंग से भरा है, मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं और हर घर दीपों की रोशनी से जगमगाने को आतुर है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 8 October 2025, 7:57 PM IST