हिंदी
गोरखपुर पुलिस की चोरी के मामले का खुलासा करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। पुलिस ने छिनैती के दो कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया हैं।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने छिनैती और चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में रामगढ़ताल थाना पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों, आदित्य चौहान और मुख्तार अली उर्फ नंदू, को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से छिनैती की एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार 18 जुलाई 2025 को सामने आया, जब अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर वादिनी से उनका मोबाइल फोन छीन लिया था। इस घटना के आधार पर रामगढ़ताल थाने में मुकदमा संख्या 456/2025, धारा 304(2) बी0एन0एस0 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से छिनैती की मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को अभियुक्तों ने राजघाट थाना क्षेत्र से चुराया था, जिसके संबंध में राजघाट थाने में मुकदमा संख्या 145/25, धारा 303(2) दर्ज है।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2), 317(4) बी0एन0एस0 की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त आदित्य चौहान, निवासी खरईया पोखरा, अशोक नगर, बशारतपुर, थाना शाहपुर, और मुख्तार अली उर्फ नंदू, निवासी मोहम्मद नगर, पादरी बाजार, थाना शाहपुर, का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। आदित्य के खिलाफ विभिन्न थानों में डकैती, चोरी, और एससी/एसटी एक्ट सहित पांच मामले दर्ज हैं, जबकि मुख्तार के खिलाफ चोरी, गैंगस्टर एक्ट, और आर्म्स एक्ट सहित नौ मामले दर्ज हैं। दोनों अभियुक्त लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनित कुमार राय, चंदन सिंह, राम सिंह, हरिओम सिंह, उपेंद्र निर्मल, पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह, राम भरथ यादव, और कांस्टेबल रोहित रजक शामिल थे। पुलिस अब अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई शहर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की सख्ती और सतर्कता को दर्शाती है।