गोरखपुर: ट्रक-टेलर की भीषण टक्कर में खलासी की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

सहजनवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गीडा सेक्टर–26 स्थित सीहापार ओवरब्रिज के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और एक अज्ञात टेलर की आमने–सामने की टक्कर में ट्रक पर सवार खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गीडा सेक्टर–26 स्थित सीहापार ओवरब्रिज के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और एक अज्ञात टेलर की आमने–सामने की टक्कर में ट्रक पर सवार खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा–तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

क्या है पूरी खबर?

मिली  जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर एक ट्रक सूरत से गुवाहाटी की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक सीहापार ओवरब्रिज के पास पहुंचा, उसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात टेलर से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे चालक व खलासी केबिन में फंस गए।

Maharajganj Crime: गोरखपुर–सोनौली हाईवे पर करोड़ों का चरस बरामद, गाजीपुर निवासी कार चालक गिरफ्तार

हादसे में ट्रक चालक आसिफ अली (30 वर्ष) पुत्र जमीर अहमद, निवासी मदुरा रानीगंज थाना कोहंडौर, जिला प्रतापगढ़ तथा खलासी सेबू (16 वर्ष) पुत्र रमजान, निवासी उतरी थाना हनुमानगंज, जिला सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सहजनवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को ट्रक से बाहर निकालकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहजनवां भेजा।

मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान खलासी सेबू (16) ने दम तोड़ दिया, जबकि चालक आसिफ अली का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अज्ञात टेलर की तलाश में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।

Raebareli News: महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जादू, लोगों ने पहली बार देखा ऐसा भव्य और यादगार दृश्य

दर्दनाक घटनाओं को रोका

स्थानीय लोगों का कहना है कि सीहापार ओवरब्रिज के पास भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर यातायात व्यवस्था सुधारने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 12 January 2026, 8:31 PM IST

Advertisement
Advertisement