गोरखपुर के सहजनवां तहसील क्षेत्र के अनंतपुर चौराहे पर स्थित एक विवादित मकान को लेकर लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद ने बुधवार को उस समय तूल पकड़ लिया, जब एक पक्ष द्वारा कथित तौर पर ताला तोड़कर मकान में प्रवेश कर लिया गया।पढिए पूरी खबर

विवादित मकान पर प्रशासन का ताला
Gorakhpur News: गोरखपुर के सहजनवां तहसील क्षेत्र के अनंतपुर चौराहे पर स्थित एक विवादित मकान को लेकर लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद ने बुधवार को उस समय तूल पकड़ लिया, जब एक पक्ष द्वारा कथित तौर पर ताला तोड़कर मकान में प्रवेश कर लिया गया। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए मकान में ताला जड़ दिया और दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। प्रशासन की सतर्कता से मौके पर किसी बड़ी अप्रिय घटना को होने से रोक लिया गया।
क्या है पूरी खबर?
मिली जानकारी के अनुसार, विवाद आराजी संख्या 398 और 401 से जुड़ा हुआ है। आराजी संख्या 398 की 26 डिसमिल भूमि को लेकर सुशीला देवी पत्नी मिठाईलाल, शिमिरित लाल पुत्र संतराज तथा तपेसरा देवी पत्नी शिमिरित लाल द्वारा बैनामा कराया गया था, जिसके बाद चारदीवारी भी करा ली गई थी। वहीं दूसरी ओर, आराजी संख्या 401 को लेकर माधुरी देवी पत्नी मेवालाल, सांभा देवी पत्नी ओमप्रकाश तथा सुनील यादव पुत्र रामकृपाल यादव ने बैनामा कराया था।
दोनों पक्षों के बीच कब्जे को लेकर विवाद
बताया जाता है कि मिठाईलाल द्वारा धारा 24 के तहत पत्थर नसब कराई गई थी, जिस पर तहसील प्रशासन ने पूर्व में उन्हें कब्जा भी दिलाया था। इसके बावजूद वर्ष 2014 में सत्ता के दबाव का आरोप लगाते हुए विपक्षी पक्ष द्वारा भूमि पर कब्जा किए जाने की बात सामने आई। तभी से दोनों पक्षों के बीच कब्जे को लेकर विवाद चला आ रहा है, जो कई बार प्रशासन तक भी पहुंच चुका है।
Viral Story: राष्ट्रपति के सामने अचानक हुई ऐसी घटना, जिसने गार्ड को भी हिला दिया; देखिए वीडियो
तत्काल प्रभाव से मकान पर प्रशासनिक ताला
करीब दो दिन पहले माधुरी देवी का परिवार मकान में ताला बंद कर कहीं बाहर चला गया था। इसी दौरान मौका पाकर मिठाईलाल पक्ष ने कथित रूप से ताला खोलकर परिवार सहित मकान में प्रवेश कर लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। बुधवार को नायब तहसीलदार राम सूरज राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मकान में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला गया और तत्काल प्रभाव से मकान पर प्रशासनिक ताला जड़ दिया गया।
नायब तहसीलदार राम सूरज ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। दोनों पक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने कागजात लेकर एसडीएम सहजनवां के न्यायालय में उपस्थित हों, जहां मामले की विधिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल प्रशासनिक ताले के बाद क्षेत्र में शांति बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते कदम उठाने से एक बड़ा विवाद टल गया।