गोरखपुर : खिचड़ी मेला से पहले प्रशासन अलर्ट, शीर्ष अधिकारियों ने गोरखनाथ मंदिर में की व्यापक सुरक्षा समीक्षा

आगामी प्रसिद्ध खिचड़ी मेला को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है, खिचड़ी मेले की विशाल भीड़ को देखते हुए यह निरीक्षण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: आगामी प्रसिद्ध खिचड़ी मेला को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है। इसी क्रम में कमिश्नर गोरखपुर, डीआईजी शिवा शिप्पी चनप्पा गोरखपुर रेंज, जिलाधिकारी गोरखपुर, दीपक मीणा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर ने सोमवार को थाना गोरखनाथ क्षेत्रान्तर्गत स्थित श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर का व्यापक निरीक्षण किया। खिचड़ी मेले की विशाल भीड़ को देखते हुए यह निरीक्षण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर के मुख्य द्वार, दर्शन मार्ग, सुरक्षा चौकियों, एंट्री-एग्जिट रूट, पार्किंग स्थलों, भीड़ प्रबंधन व्यवस्था, मेडिकल सहायता केंद्र, सीसीटीवी कंट्रोल रूम और आसपास के एरिया का बारीकी से जायजा लिया। कमिश्नर और डीआईजी ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से मेले की तैयारी से जुड़े विस्तृत बिंदुओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

सीसीटीवी की हाईटेक मॉनिटरिंग

वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि खिचड़ी मेला देश भर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का उत्सव है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट, रूट डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था और महिलाओं व बुजुर्गों की विशेष सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके साथ ही मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, भगदड़ या अव्यवस्था की संभावना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल, मोबाइल पेट्रोलिंग, ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी की हाईटेक मॉनिटरिंग को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

Dharmendra Passes Away: पंजाब से आकर कैसे बॉलीवुड में छाये धर्मेंद्र, जानिये ही-मैन का फिल्मी सफरनामा

एम्बुलेंस की तैनाती समय से पहले सुनिश्चित

जिलाधिकारी गोरखपुर दीपक मीणा ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, फायर सर्विस, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग और अन्य संबद्ध एजेंसियों के अधिकारियों को मेले की व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की कमी न रहने देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की तैनाती समय से पहले सुनिश्चित की जाए।

Dharmendra Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की वो फिल्में जिन्होंने बनाया ही-मैन को अमर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंदिर परिसर के मुख्य बिंदुओं पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा, साथ ही महिला पुलिस, एंटी-रोमियो स्क्वॉड और सादी वेशभूषा में खुफिया टीम भी सक्रिय रहेगी।

निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी और स्थानीय प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। प्रशासनिक अधिकारियों की यह संयुक्त कार्रवाई यह संदेश दे रही है कि आगामी खिचड़ी मेला पूरी तरह सुरक्षित, व्यवस्थित और सफल होगा।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 24 November 2025, 3:51 PM IST